Lokayukta trap जबलपुर में लोकायुक्त ने पंजीयन कार्यालय के क्लर्क को 10000₹ की रिश्वत के साथ दबोचा
Lokayukta trap जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने जिला पंजीयन कार्यालय में पदस्थ क्लर्क को 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार सोनपुर मल्टी जिला छिंदवाड़ा के रहने वाले 35 वर्षीय इंद्र कुमार साहू ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमे जिला पंजीयन कार्यालय में पदस्थ क्लर्क पर रिश्वत मांगने के आरोप थे। इस पर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ने की पूरी जमावट की और रिश्वतखोर क्लर्क को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए क्लर्क का नाम देवी प्रसाद है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता इंद्र कुमार ने बताया कि 56 वर्षीय सहायक ग्रेड 1 देवी प्रसाद सर्विस प्रोवाइडर लाइसेंस रिन्यू के बदले 10000 की रिश्वत की मांग कर रहा था एसपी कार्यालय में शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया था जिसमें रिश्वतखोर रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
छिंदवाड़ा में पदस्थ क्लर्क देवी प्रसाद को ट्रैक करने की योजना बनाई योजना के तहत 17 अप्रैल को फरियादी को लेकर छिंदवाड़ा पहुंच गई शिकायतकर्ता और रिश्वतखोर क्लर्क देवी प्रसाद के बीच बातचीत हुई तभी क्लर्क ने ₹10000 की मांग की थी शिकायतकर्ता ने 10000 की राशि देवी प्रसाद को जैसी ही दी लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इस ट्रैप के बाद जिला पंजीयन कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। लोकायुक्त की रेड ने हड़कंप मचा दिया मौजूद स्टाफ इधर उधर छिपने का प्रयास करते दिखे।
You must be logged in to post a comment.