Toll Tax Rules Alert: जल्द ही टोल नाकों पर नहीं लगेगा टैक्स, जितना चलो उतना ही लगेगा पैसा
Toll Tax Rules Alert: आने वाले दिनों में तकनीक के माध्यम से फास्टेग से भी तेज व्यवस्था टोल नाके पर रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया की आने वाले दिनों में टोल टैक्स वसूलने के लिए प्रोद्यौगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है मतलब यह हाइवे में सफर करने वालों के लिए बेहद अच्छी खबर है। नए नियम के मुताबिक अब वाहन चालकों को हाइवे में टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। यह पहले ही कट जाएगा। दरअसल खबर आ रही है की केंद्र सरकार टोल टैक्स के नियमो में बड़ा बदलाव करने जा रही है. नितिन गडकरी ने इस बारे में जानकारी दी है।
कारें कंपनी-फिटेड नंबर प्लेट के साथ आएंगी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब आपको टोल टैक्स का भुगतान गाड़ी रोकर करने की जरूरत नहीं होगी. अब आपके अकाउंट से सीधा पैसा कट जायेगा। नए नियम के मुताबिक ‘2019 में, नए नियम बनाया कि कारें कंपनी-फिटेड नंबर प्लेट के साथ आएंगी. इसलिए बीते चार साल में जो वाहन आए हैं उन पर अलग-अलग नंबर प्लेट हैं. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में टोल टैक्स वसूलने के लिए प्रोद्यौगिकी के इस्तेमाल पर भी जोर दिया जाएगा।
जितना चलो उतना टेक्स
अगर कोई व्यक्ति टोल रोड पर 10 किलोमीटर की दूरी भी तय करता है तो उसे 75 किलोमीटर का शुल्क देना पड़ता है लेकिन नई व्यवस्था में उतनी दूरी का ही शुल्क लिया जाएगा जितनी दूरी तय की गई होगी।
You must be logged in to post a comment.