E-KYC Ladli Bahana Yojana किसी दूसरे से ekyc कराने पर रहें सावधान, हो सकती है ठगी
E-KYC Ladli Bahana Yojana किसी दूसरे से ekyc कराने पर सावधान रहना जरूरी है क्योंकि केवायसी के नाम पर हो सकती है ठगी। ऐसा एक मामला शहडोल से सामने आया है।
10 हजार रुपए निकाल लिए E-KYC Ladli Bahana Yojana
किओस्क सेंटर पर केवाईसी करवाने पहुंची महिला के खाते से यह संचालक ने करीब 10 हजार रुपए निकाल लिए। महिला को पहले तो इस बात की भनक तक नहीं लगी लेकिन बाद में अगले दिन जब महिला ने अपना खाता चेक किया तो ये पता चला की उसके बैंक खाते से 10 हजार रुपए गायब है। महिला शहडोल की रहने वाली है। ये मामला भी वहीँ का है।
फिंगर प्रिंट भी ली गई E-KYC Ladli Bahana Yojana
जब वह किओस्क सेंटर पर केवाईसी करवाने पहुंची तो उससे दस्तवेज मांगे गए। साथ ही उसकी फिंगर प्रिंट भी ली गई। ऐसे में दुकान संचालक ने बैंक से पैसे निकाल लिए। इस मामले को लेकर महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। महिला का कहना है कि वह दुकान पर केवाईसी करवाने के लिए पहुंची तो उससे आधार कार्ड और समग्र आईडी मांगने के बाद फिंगर प्रिंट लिए गए।
बेवकूफ बनाता रहा, E-KYC Ladli Bahana Yojana
इसी दौरान उसके खाते में से 10 हजार रुपए दुकान संचालक ने निकाल लिए। महिला को इस बात की खबर दूसरे दिन पड़ी। जब उसने अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो उसे पता चला कि उसके खाते से 10 हजार रुपए गायब है। जिसके बाद वह दुकानदार के पास पहुंचे तो दुकानदार ने 24 घंटे के अंदर पैसे वापस खाते में आने की बात कहकर उसे बेवकूफ बनाता रहा। अब मामला पुलिस के पास है।
You must be logged in to post a comment.