UP Police Action बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भी यूपी एटीएस ने घेर लिया
UP Police Action ताजा खब यह है कि Umesh Pal हत्याकांड में मुख्य आरोपी बाहुबली अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद के एनकाउंटर के बाद अब इसी मामले में बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भी यूपी एटीएस ने घेर लिया है। कहा जा रहा है कि यदि गुड्डू मुस्लिम ने भी सरेंडर नहीं किया तो, किसी भी वक्त उसके भी एनकाउंटर की खबर आ सकती है। पढ़िए पूरे मामले से जुड़ा अपडेट
यूपी एटीएस की ओर से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं कई है कि गुड्डू मुस्लिम कहां है और क्या पुलिस ने उसे भी घेर लिया है
इस बीच, असद का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा। उसका शव झांसी से उसके नाना और मौसा प्रयागराज लाएंगे। सूचा है कि अतीक को असद के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली है।
You must be logged in to post a comment.