विजयराघवगढ के संकट मोचन आश्रम में स्थापित होगी MP की सबसे बड़ी 51 फीट ऊंची भगवान परशुराम जी की दिव्य प्रतिमा
Katni विधायक संजय पाठक ने संकट मोचन आश्रम परिसर में ताम्रकार परिवार द्वारा दान दी गई भूमि पर 51 फीट ऊंची भगवान परशुराम जी की प्रतिमा करने का प्रस्ताव रखा जिसे उपस्थित समाज के बंधुओं ने सहर्ष स्वीकृति दी।
विजयराघवगढ के संकट मोचन आश्रम में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मानने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक जन्मोत्सव समिति में विधानसभा के सभी क्षेत्रों से विप्र समाज बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर बैठक में शामिल हुए । बैठक में परशुराम जन्मोत्सव संपूर्ण विधिविधान व भव्यता से मानने पर सहमति बनी।
- विजयराघवगढ के संकट मोचन आश्रम में स्थापित होगी 51 फीट ऊंची भगवान परशुराम जी की दिव्य प्रतिमा
- भगवान परशुराम जन्मोत्सव समिति की बैठक में विप्र समाज में बनी सहमति
- स्थापना में जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी सहित साधू संतों की उपस्थित में होगी
विधायक संजय पाठक ने संकट मोचन आश्रम परिसर में ताम्रकार परिवार द्वारा दान दी गई भूमि पर 51 फीट ऊंची भगवान परशुराम जी की प्रतिमा करने का प्रस्ताव रखा जिसे उपस्थित समाज के बंधुओं ने सहर्ष स्वीकृति दी। इस दौरान श्री पाठक ने कहा
भगवान परशुराम ने ब्राह्मण कुल में जन्म लेकर न केवल वेद शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त किया, बल्कि क्षत्रिय स्वभाव को धारण करते हुए शस्त्रों को भी धारण किया। सनातन जगत के आराध्य तथा समस्त शस्त्रों एवं शास्त्रों के ज्ञाता कहलाए। भगवान परशुराम जी ने सामाजिक न्याय तथा समानता की स्थापना के उद्देश्य तथा समाज के शोषित तथा पीड़ित वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए शस्त्र उठाया।
प्रतिमा मप्र की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी
विजयराघवगढ में स्थापित होने वाली 51 फिट की भगवान परशुराम की ये प्रतिमा मप्र की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी | प्रतिमा की स्थापना शुभ मुहूर्त में जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी सहित साधू संतों की उपस्थित में होगी ।
प्रतिमा स्थापना संकट मोचन आश्रम विद्यालय प्रांगण विजयराघवगढ़ में ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों के साथ मिलकर की जाएगी इस कार्य में ब्राह्मण समाज के साथ ही समस्त समाज का भी सहयोग लिया जायेगा। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में संतों के लिए धर्मशाला एवं परिसर में एक बड़े पक्के सेड का निर्माण कराया जाएगा ।
इस अवसर पर जगदंबा शुक्ला, विनोद मिश्रा, जगदीश रामानुजदास राजाजी, प्रमोद मिश्रा, रामनारायण गर्ग, सतीश तिवारी, बलभद्र पांडे,बाबूलाल उर्मलिया, ओमप्रकाश तिवारी, राकेश उर्मालिया,डारेश्वर पाठक सहित सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के बंधु उपस्थित रहे बैठक का संचालन डॉ अनिल मिश्रा ने किया ।
You must be logged in to post a comment.