Bank DBT KYC नहीं होने से रिजेक्ट हो रहे लाडली बहना योजना के फार्म, यह जरूरी काम पूरा कर लें
Bank DBT KYC नहीं होने से रिजेक्ट हो रहे लाडली बहना योजना के फार्म लिहाजा यह जरूरी काम पूरा कर लें वरना फार्म रिजेक्शन की सम्भावना होगी। लाडली बहना योजना में अब तक सबसे बड़ी समस्या फार्म रिजेक्ट होने की आ रही है। इसके पीछे कारण है Bank DBT है। महिलाओं के खाते भी बड़ी संख्या में काफी दिनों से एक्टिवेट नहीं हैं। मिनीमम बेलेंस नहीं है या फिर kyc नहीं मतलब आधार बैंक खाते से लिंक नहीं हैं। लिहाजा अगर आपने भी लाडली बहना का फार्म भरा है तो यह पक्का कर लें कि आपका बैंक KYC पूरा है। खाता एक्टिवेट है और डीबीटी इनेबल्ड है।
लाडली बहना योजना के इतनी बड़ी संख्या में फॉर्म रिजेक्ट होने के पीछे जो वजह सामने आ रही है वह है बैंक अकाउंट में आधार का लिंक ना होना, बैंक डीबीटी एक्टिवेट ना होना और समग्र ईकेवाईसी ना होना। यह इस योजना की एक जटिलता है। हालांकि eKYC प्रक्रिया सरकार की तरफ से निशुल्क कराई जा रही है। इसके बावजूद ग्रामीण इलाकों से आने वाली कई महिलाएं इसे कराने में परेशानी फेस कर रही है।
लाडली बहना योजना में बैंक डीपीटी का एक्टिव होना भी काफी जरूरी है नहीं तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। इसके अलावा यदि बैंक अकाउंट में आधार लिंक नहीं है तो भी फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा और eKYC भी कराना जरूरी है।
30 अप्रैल है अंतिम तिथि
लाडली बहना योजना में फॉर्म 25 मार्च से भरे जा रहे हैं और 30 अप्रैल इसकी अंतिम तिथि है। यदि अंतिम तिथि तक फॉर्म भर नहीं पाएंगे तो कहा जा रहा है कि सरकार द्वारा तिथि को बढ़ाया जा सकता है।
इस तरह बचाएं है रिजेक्ट होने से फॉर्म
यदि आप भी चाहते हैं कि आपका फॉर्म रिजेक्ट ना हो तो आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपडेट करा लेना चाहिए। सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और समग्र आईडी में ईकेवाईसी भी करवा लेनी चाहिए। इसके साथ ही आपको बैंक में डीबीटी एक्टिवेट कराना भी जरूरी है। यदि यह सारे काम आप कर लेते हैं तो आपको इस योजना का लाभ मिलेगा और आपका फॉर्म रिजेक्ट नहीं होगा।
Ladli Behna Yojana eKYC कहां करवाएंं
लाडली बहन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के सरकार द्वारा सभी बहनों को eKYC करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। ई केवाईसी करवाने के बाद ही बहनों के बैंक खाते में सहायता राशि आना आरंभ होगी। लाडली बहन योजना में योजना में eKYC को चार तरीके से पूरा किया जा सकता है। जो कि निम्न प्रकार है।
- नजदीकी लोक सेवा केंद्र द्वारा
- एमपी ऑनलाइन किस्योक द्वारा
- कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएससी केंद्र द्वारा
- समग्र पोर्टल के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन
Ladli Behna Yojana eKYC FAQs
लाडली बहना योजना के तहत महिलाएं अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन सर्विस सेंटर और समग्र पोर्टल के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन eKYC कर सकती है।
लाडली बहना योजना में eKYC करवाने के लिए समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर होना चाहिए।
लाडली बहना योजना में eKYC करने की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है लेकिन जल्द ही सरकार द्वारा अंतिम तिथि जारी कर दी जाएगी