Police SP Suspend हाईकोर्ट ने छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक को किया सस्पेंड, जान लीजिए कारण
Police SP Suspend जबलपुर उच्च न्यायालय ने छिंदवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा (Vinayak Verma) को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। अवमानना याचिका पर हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया है।
पांच साल पहले कोर्ट ने एसपी को एक गिरफ्तारी वारंट तामील करवाने के आदेश दिए थे, लेकिन एसपी ने वारंट तामील करने की बजाय कोर्ट को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पक्षकार का तबादला हो जाने से वारंट तामील नहीं हो सका।
आज अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस विशाल मिश्रा की डबल बेंच ने डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना को एसपी को सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही HC ने DGP को खुद वारंट तामील करवाने का आदेश दिया है और एसपी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
You must be logged in to post a comment.