बनारस की लड़कियाें का कमाल: कपड़े पर उकेरी पीएम मोदी और उनकी मां की शानदार तस्वीर
बनारस की लड़कियाें का कमाल:
वहीं औरों के लिए आत्मनिर्भर की राह भी दिखा रही हैं। प्रधानमंत्री की महिला उत्थान एवं सशक्तिकरण विज़न को उनके संसदीय क्षेत्र बसनी, बाबतपुर में स्थित साईं इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट संस्था एक सुनहरा आकार दे रहा है।
साईं द्वारा संचालित ‘हुनर ए बनारस’ प्लेटफार्म वैज्ञानिक एवं अनुसंधान विभाग, भारत सरकार की महिलाओं के लिए प्रौद्योगिकी विकास और उपयोगिता कार्यक्रम के तहत आज हर वर्ग एवं हर क्षेत्रों की महिलाओं एवं लड़कियों को तकनीक की मदद से सिलाई, कढ़ाई, हैंडीक्राफ्ट और ड्रेस डिजाइनिंग सहित विविध प्रकार के डिजिटल हस्तशिल्प कलाओं का बेहतर प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने में सहयोग दिया जा रहा है।
उनके द्वारा निर्मित सभी उत्पादों को डिजिटल तकनीकी ई-बिजनेस के माध्यम से ग्लोबल स्तर पर मार्केटिंग कर सभी तक पहुंचाया जा रहा है। इससे पहले संस्था द्वारा प्रशिक्षित अनेकों महिलाएं आज अपना स्वयं का व्यवसाय कर काम व नाम कमा रही है।
साईं के निदेशक एवं इस अभियान के प्रमुख अजय कुमार सिंह बताते हैं कि खासकर ग्रामीण महिलाओं द्वारा फैब्रिक पर पीएम मोदी व उनकी मां हीराबेन मोदी का चित्र हस्तशिल्प से उतारना सचमुच में उनकी कुशलता की पहचान है। उनके द्वारा निर्मित इस फैब्रिक को शीर्ष स्तर पर बाजार उपलब्ध कराया जाएगा।
अभियान के तहत भविष्य में भी निरंतर महिलाओं को इनोवेशन व तकनीकी माध्यम से प्रशिक्षित कर उनकी हस्तनिर्मित उत्पादों को ग्लोबल स्तर पर पहचान मिलता रहेगा । प्रशिक्षण कार्यक्रम की डिजिटल डिज़ाइनर अनुपमा दुबे ने बताया कि इन लडकियों की इच्छा है कि मा० प्रधानमन्त्री जी एवं उनकी माता जी की बनाई गई कृति को स्वयं प्रधानमन्त्री जी को देने की, संस्था इस दिशा में प्रयासरत भी है कि उन लडकियों की इच्छानुसार प्रधानमन्त्री जी से मिलवा दें।
You must be logged in to post a comment.