MP Board 5th 8th की परीक्षा अब 15 व 17 अप्रैल को होंगी
MP Board 5th 8th की परीक्षा अब 15 व 17 अप्रैल को होंगी राज्य शिक्षा केंद्र ने मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध पांचवीं व आठवीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षाएं अब 15 व 17 अप्रैल को ली जाएंगी। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी संशोधित समय सारिणी के मुताबिक 15 अप्रैल, शनिवार को पांचवीं व आठवीं कक्षा का गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों के लिए) का पेपर होगा। वहीं 17 अप्रैल, सोमवार को आठवीं के विद्यार्थियों की संस्कृत विषय की परीक्षा होगी।
आठवीं कक्षा का एक अप्रैल को संस्कृत का प्रश्नपत्र एक दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद निरस्त कर दिया था। वहीं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पांचवीं-आठवीं की तीन अप्रैल को आयोजित होने वाली पांचवीं व आठवीं की गणित एवं संगीत (दृष्टिबाधितों के लिए) विषय की परीक्षा को बिना कारण बताए स्थगित कर दिया था।
इसके बाद से ही विद्यार्थी परीक्षा की नई तारीखों का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि बोर्ड पैटर्न पर हो रही पांचवीं-आठवीं की परीक्षाओं में लगभग 25 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे है।
You must be logged in to post a comment.