AI टूल से Password आसानी से हो जाता है Crack, बचने के लिए यह सिक्योरिटी टिप्स कों फॉलो
AI टूल ने पलक झपकते तोड़ दिए कई Password, बचने के लिए यह सिक्योरिटी टिप्स कों फॉलो एआई यानी artifical Intelligence को लेकर चर्चाएं बढ़ गई हैं। सर्च इंजन से लेकर चैटबॉट तक और रोबोट से लेकर बिजनेस एप तक में अब एआई का इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा है।
लेकिन एआई को लेकर साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं देखी जा रही हैं। अब एआई का इस्तेमाल कर पासवर्ड को क्रैक करने का दावा किया गया है। एआई को करीब 1.5 करोड़ पासवर्ड पर टेस्ट किया गया और इसने कुछ ही समय में 50 प्रतिशत से अधिक पासवर्ड को क्रैक कर दिया।
होम सिक्योरिटी हीरोज के ऑनलाइन सुरक्षा एक्सपर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस artifical Intelligence या एआई एक मिनट से भी कम समय में आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले 50 प्रतिशत से अधिक पासवर्ड को क्रैक कर सकता है। एआई 60 सेकंड से भी कम समय में 51 प्रतिशत से अधिक पासवर्ड को क्रैक कर सकता है।
इसके अलावा एआई एक घंटे से भी कम समय में 65 प्रतिशत से अधिक पासवर्ड और 30 दिनों के भीतर 81 प्रतिशत से अधिक पासवर्ड को क्रैक कर सकता है। इन पासवर्ड को PassGAN नामक AI पासवर्ड क्रैकर से तोड़ा गया है। होम सिक्योरिटी हीरोजने 15,680,000 पासवर्ड की लिस्ट पर यह टेस्ट किया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस artifical Intelligence एक मिनट के भीतर केवल आसान और सामान्य पासवर्ड को क्रैक कर सकता है। एआई छोटे कैरेक्टर वाले छोटे पासवर्ड का आसानी से अनुमान लगा सकता है। उदाहरण के लिए, पासवर्ड के रूप में अपने नाम या जन्मतिथि का उपयोग करने से यह सामान्य और अनुमान लगाने में आसान हो जाता है।
You must be logged in to post a comment.