SDM के सामने युवती ने खाया जहर, 15 लाख की रिश्वत मामला
पन्ना SDM के सामने युवती ने खाया जहर, 15 लाख की रिश्वत मामला। पन्ना जिले में SDM सत्यनारायण दर्रो के चेंबर में एक लड़की ने जहर खा लिया। आरोप है कि एसडीएम ने एक जमीन के विवाद में लड़की के पिता से विरोधी पार्टी को 15 लाख रुपए दिलवा दिए और उसके बदले में जमीन नहीं दिलवाई।
SDM ने रास्ता खोलने के बदले 15 लाख दिलवा दिए
लड़की को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया है। बताया गया है कि लड़की के परिवार और उनके पड़ोसी के बीच में सन 2010 से जमीन को लेकर एक विवाद चल रहा है।
लड़की के पिता विरोधी पार्टी की जमीन से निकलने के लिए रास्ता चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि घर अथवा खेत कहीं भी आने-जाने की रास्ता होना कानूनी रूप से अनिवार्य है।
इसलिए लड़की के पिता ने एसडीएम न्यायालय में शिकायत की कि, उनका रास्ता बंद कर दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.