80 हजार में 15 दिन के लिए लड़कियों का सौदा…? Sex Racket संचालिका और पुलिसकर्मियों का WhatsApp चैट वायरल
UP कानपुर के थाना जाजमऊ क्षेत्र में एक व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है। चैट्स में दारोगा के लिए Sex Racket संचालिका से लड़कियां मंगवाने की बात कही जा रही है। वायरल चैटिंग का संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर ये चैट वास्तव में सही पाई गईं तो आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दरोगा और सेक्स वर्कर संचालिका प्रिया के बीच के बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. WhatsApp स्क्रीनशॉट में दरोगा संचालिका से सेक्स वर्कर की मांग कर रह रहा है. वह कह रहा है कि पत्नी घर चली गई है, सेक्स वर्कर को घर भेज दो. जब तक पत्नी नहीं आती है रोज आऊंगा.
सेक्स रैकेट संचालिका से कर रहा लड़कियों की डिमांड
वायरल हुईं चैट्स दारोगा प्रमोद कुमार और सिपाही गौरव के नाम से हैं. चैट में सिपाही सेक्स रैकेट संचालिका से लड़कियों की डिमांड कर रहा है. साथ ही उनके फोटो मंगवाकर रेट भी तय कर रहा है. दूसरी चैट में दारोगा अपनी पत्नी के घर से जाने की बात कहकर रैकेट संचालिका से लड़की मंगवा रहा है. उससे लड़की की कीमत 80 हजार रुपए तय करता है. (वायरल चैट की पुष्टि हम नहीं करते।)
आरोप है कि दरोगा के संरक्षण में थाना जाजमऊ और चकेरी में 4 सेक्स रैकेट चल रहे हैं. इसके लिए महीना देने के साथ-साथ दरोगा को नई-नई लड़कियां उपलब्ध कराई जाती है।
You must be logged in to post a comment.