एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था समर सिंह ! अभिनेत्री की मां ने लगाए आरोप
एक्ट्रेस को अश्लील वीडियो बनाकर धमकाता था समर! यह आरोप एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां ने लगाए हैं। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा ने आत्महत्या कर ली थी।
कोर्ट ने मधु दुबे के अनुरोध पर इस मामले में सारनाथ थाने से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई अब 10 अप्रैल को होगी.
कोर्ट में दायर अर्जी में मधु दुबे ने कहा कि समरजीत सिंह उर्फ सिमर सिंह उनकी बेटी आकांक्षा दुबे से करीब तीन साल पहले मिला था.
उसने अभिनेत्री को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और उसका आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
कुलमिलाकर भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती जा रही है. एक्ट्रेस की मां मधु दुबे पुलिस की जांच प्रक्रिया से खुश नहीं हैं और उन्होंने जांच पर सवाल खड़े किए हैं. आकांक्षा की मां का कहना है कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। हालांकि पुलिस ने आरोपी समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
मधु दुबे ने अब कोर्ट में गुहार लगाई है कि उनकी बेटी की मौत की जांच कोर्ट की निगरानी में हो. ताकि इस मामले के आरोपियों को सामने लाया जा सके और उन्हें सख्त से सख्त सजा मिल सके
You must be logged in to post a comment.