Loan Online :ऑनलाइन लोन देने वाले एप पर गूगल ने लगाई रोक, आप रहें सावधान
Loan Online :ऑनलाइन लोन देने वाले एप पर गूगल ने लगाई रोक, आप रहें सावधान। गूगल ने अपनी नई वित्तीय सेवा नीति के तहत 31 मई से अपने प्ले स्टोर से ऑनलाइन लोन देने वाले एप को प्रतिबंधित करने की का फैसला लिया है। इस तिथि के बाद ऐसे एप के उपयोगकर्ताओं के डाटा स्वत: हट जाएंगे। दरअसल ऑनलाइन लोन देने वाले एप पर लंबे समय से फर्जीवाड़े के आरोप लगते रहे हैं। केंद्र सरकार ने इस समस्या को देखते हुए इन एप पर सख्ती बढ़ाई है।