mp board internal marks: 10th और 12th के एग्जाम में इंटरनल अंक जोड़ने का प्रस्ताव, छात्रों को होगा बड़ा फायदा
Mp Board 10th 12th Result Big Update मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षा परिणाम के पहले अगर इस फार्मूले पर अमल हुआ तो समझ लो छात्रों को बड़ा फायदा होगा। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा का रिजल्ट बनाने के लिए नया फार्मूला mp board internal marks अप्लाई किया है। कहा जा रहा है कि इस फार्मूले से सभी को फायदा होगा।
कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट में इंटरनल के नंबर मिलेंगे mp board internal marks
एमपी बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि कक्षा 10 का रिजल्ट इस साल जून महीने के पहले सप्ताह में आ जाएगा। कक्षा 10 के प्रत्येक पेपर में थ्योरी के 75 नंबर मिलेंगे और इंटरनल के 25 नंबर रहेंगे। यानी यदि सब्जेक्ट का टीचर गुस्सा नहीं है और थोड़ी बहुत पढ़ाई भी कर ली है तो पास होने की गारंटी है। कहा जा रहा है कि कक्षा 12 के कुछ पेपरों में भी यही फार्मूला अप्लाई किया गया है।
एमपी बोर्ड परीक्षा में प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट की कितने नंबर मिलेंगे mp board internal marks
फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बायो विषयों में 15 अंक प्रायोगिक वर्क के दिए जाएंगे। ऐसे ही अन्य विषयों में प्रोजेक्ट वर्क के 15 अंक दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, तिमाही और छह माही परीक्षा के भी ढाई-ढाई अंक वार्षिक परीक्षा परिणाम में जोड़े जा रहे हैं। जबिक आपने खेल, संगीत, पेंटिंग सहित अन्य क्षेत्रों में भी कोई उपलब्धि हासिल की है, तो उसके पांच अंक अलग से दिए जाएंगे।
हायर सेकेंडरी में प्रायोगिक और सामान्य विषयों के लिए फार्मूला अलग है। इसमें सामान्य विषयों में 80 और प्रोजेक्ट वर्क के लिए 20 अंक दिए जाएंगे। जबकि प्रायोगिक विषयों में सैद्धांतिक पेपर 70 अंक का होगा और प्रायोगिक परीक्षा के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं।
खिलाड़ी और कलाकार विद्यार्थियों को एक्स्ट्रा नंबर दिए जाएंगे mp board internal marks
इस बारे में इंदरसिंह परमार, राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन का कहना है कि, इस बार से हम विद्यार्थी के संपूर्ण व्यक्तित्व का मूल्यांकन कर रहे हैं। 10वीं-12वीं में इसे लागू किया है। इसमें यह भी देखा जाएगा कि बच्चे की पढ़ने में रुचि नहीं है, पर वह खेल या अन्य क्षेत्र में निरंतर उपलब्धि हासिल कर रहा है, तो उसे इसके अलग से अंक दिए जाएंगे। इस बार के परिणाम में यह दिखाई देगा।