Hanuman Janmotsav 2023 जबलपुर में चढ़ा एक टन का लड्डू, धार में नोटों की सजावट, छिंदवाड़ा में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, भोपाल में मुस्लिम समाज ने किया शोभायात्रा का स्वागत
Hanuman Janmotsav 2023 मध्य प्रदेश में हनुमानजी के जन्मोत्सव को बेहद उत्साह से मनाया गया। जबलपुर में हनुमानजी को एक हजार किलो (एक टन) वजनी बूंदी के लड्डू का भोग लगाया गया। तो वहीं धार के धामनोद में मंदिर की नोटों से सजावट की गई। छिंदवाड़ा के सिमरिया में हेलिकॉप्टर से हनुमानजी की मूर्ति पर फूल बरसाए गए।
जबलपुर में लड्डू को विशेष प्रकार के सांचे में ढाल कर बनाया गया है। इस सांचे को नागपुर से बुलवाया गया। एक टन वजनी लड्डू बनाने के लिए 350 किलो चने की दाल, 500 किलो शक्कर, 15 किलो ड्रायफूट्स समेत 35 टीन तेल, शुद्ध घी और करीब 25 गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल किया गया।
जबलपुर के पचमठा हनुमान मंदिर पर बजरंगबली को यह एक टन वजनी बूंदी के लड्डू का भोग लगाया गया है। इसके प्रसाद के रूप में भक्तों को बांटा जाएगा। लड्डू को 12 कारीगरों ने 15 दिन में तैयार किया है।
धार जिले के धामनोद में बालाजी मंदिर को रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर जैसे सजाया गया है। यहां के ग्राम फरसपुरा स्थित बालाजी मंदिर में भगवान बालाजी की प्रतिमा और मंदिर को नोटों से सजाया गया है। मंदिर के अंदर की दीवार व छत तक में नोटों की सजावट की गई है।
मंदिर में 20, 50, 100, 200 व 500 के नोटों से आकर्षक श्रृंगार व सजावट की है। मंदिर समिति से ही जुड़े गौरव तिवारी ने बताया कि मंदिर में भगवान का श्रृंगार अलग-अलग व्यक्ति करते हैं।
राजधानी भोपाल में शाम को पुराने शहर में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा। इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। खास है कि सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे के बीच यह शोभायात्रा निकाली गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर फूल बरसा कर स्वागत किया।
You must be logged in to post a comment.