CG Board तीन हजार से अधिक दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों को बोनस अंक
CG Board छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से शिक्षा सत्र 2022-23 में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक पाने वाले छात्रों की संख्या जारी कर दी गई है। बोनस अंक खेल, स्काउट, एनसीसी, एनएसएस, विद्या भारती जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले छात्रों को दिया जाता है। जो छात्र राज्य के अलावा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं, उन्हें शिक्षा विभाग की तरफ से बोनस अंक देने का प्रविधान है।
प्रदेशभर में तीन हजार 161 छात्र-छात्राओं को बोनस अंक का लाभ मिलेगा। वहीं रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 280 छात्र-छात्राओं को बोनस अंक का लाभ मिल रहा है। सबसे कम चिरमिरी मनेंद्रगढ़ जिले में सिर्फ पांच छात्र-छात्राएं बोनस अंक के लिए पात्र पाए गए। सुकमा में एक भी अभ्यर्थी बोनस अंक के लिए पात्र नहीं हैं।
कोरिया और बीजापुर में 11-11 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। दसवीं में 1,272 और बारहवीं में 1,889 छात्र-छात्राओं को बोनस अंक मिलेंगे। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की तरफ से पिछले दिनों पत्र लिखकर राज्य में बोनस अंक पाने वाले पात्र छात्र-छात्राओं की सूची मांगी गई थी।
You must be logged in to post a comment.