katni Crime बोरे के अंदर युवक की लाश मिलने से सनसनी
katni Crime दशरमन से सिहोरा की ओर जाने वाली रोड पर बोरे के अंदर युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकरपोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतक युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि दशरमन से जबलपुर जिले के सिहोरा की ओर जाने वाली रोड पर बोरे में बंद एक युवक की लाश मिलने की जानकारी मिली थी। उसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लिया। युवक के शव की स्थिति देखकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसका शव तीन से चार दिन पुराना है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान की जा रही है। आसपास के थानों से लेकर पड़ोसी जिले के थानों में गुमशुदा हुए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
You must be logged in to post a comment.