Train cancelled: Kurmi Protest पश्चिम बंगाल में आंदोलन के कारण अब तक कुल 185 ट्रेनें रद्द
Train cancelled: Kurmi Protest पश्चिम बंगाल में आंदोलन के कारण अब तक कुल 185 ट्रेनें रद्द पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में गुरुवार को कुर्मी समुदाय के विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रेल और नेशनल हाइवे सहित कई सड़कें जाम कर दीं। इस वजह से 85 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। सैकड़ों गाड़ियां भी जाम में फंसी रहीं। कुर्मी समाज का कहना है कि हम अभी ओबीसी श्रेणी में आते हैं। हमारी मांग है कि हमें एसटी श्रेणी में रखा जाए।
अबतक कुल 185 ट्रेनें रद्द
खड़गपुर पुलिस ने कोलकाता-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग छह को खेमासुली में मंगलवार सुबह छह बजे ही बंद कर दिया था। आंदोलन में आदिवासी कुर्मी समाज भी शामिल हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने खड़गपुर-टाटानगर खंड में खेमासुली रेलवे स्टेशन और पुरुलिया जिले के कुस्तौर रेलवे स्टेशन पर पटरियों को जाम कर दिया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आंदोलन के कारण बुधवार से अब तक कुल 158 ट्रेनों को रद्द किया गया है। छह ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया है। शुक्रवार को चलने वाली आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस और रविवार को चलने वाली योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया है। आंदोलन के चलते बुधवार को 46 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गईं हैं।
रास्तों को किया डायवर्ट
एनएच छह पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। इस वजह से पश्चिम मेदिनीपुर और झारग्राम जिले की सड़कों सहित आसपास की सड़कों पर जाम लग गया है। अधिकारियों ने कहा कि कुछ वाहनों को नाकाबंदी से बचने के लिए झारग्राम में बलीभाषा के रास्ते डायवर्ट किया जा रहा है। जाम में फंसे वाहनों के ड्राइवर्स का कहना है कि खाने-पीने की परेशानी हो रही है।
कई जिलों में हो रहा है विरोध
कुर्मी समुदाय पश्चिम बंगाल दक्षिण दिनाजपुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर सहित अन्य जिलों में विरोध कर रहा है। पश्चिम मेदिनीपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बुधवार को आंदोलनकारी संगठनों के साथ बैठक की थी। लेकिन समझौता नहीं हो सका। कुर्मी समाज के नेता तापस महतो ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक नाकाबंदी जारी रहेगी।
यह ट्रेनें रद्द हुईं
गुरुवार को रद्द की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई है। इनमें
हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस
हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस
हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस
हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
हावड़ा-रांची एक्सप्रेस
शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस
सीएसएमटी मेल
संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस
पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस
मुंबई-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस
जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस सहित कुल 85 ट्रेनें शामिल हैं।
You must be logged in to post a comment.