Patwari bharti pariksha पास कराने की गारंटी लेने वाले रैकेट के 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, अब तक FIR नहीं
Patwari bharti pariksha Ghotala: इन दिनों मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा चल रही है और इसमें उम्मीदवारों से 10 लाख रुपए का सौदा करके पटवारी परीक्षा में पास कराने की गारंटी लेने वाले रैकेट के 4 सदस्यों को ग्वालियर पुलिस ने पकड़ लिया है।
अब तक FIR नहीं
पुलिस ने जिस रैकेट को पकड़ा है उसमें ग्वालियर और मुरैना के अलावा उत्तर प्रदेश के आगरा की कुछ लोग शामिल हैं। इन लोगों ने एक विशेष प्रकार की तकनीक से थंब इंप्रेशन का क्लोन बनाना सीख लिया है।
परीक्षार्थी की जगह किसी दूसरे व्यक्ति को परीक्षा केंद्र में भेजा जाता जबकि रिकॉर्ड में परीक्षार्थी के अंगूठे का निशान दिखाई देता। एडिशनल एसपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है परंतु अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई है।
हमारे सूत्रों का कहना है कि पॉलिटिकल इंटरेस्ट के कारण ग्वालियर पुलिस पर दबाव बना हुआ है। तमाम परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही है और उस में गड़बड़ी के नित नए हाईटेक तरीके निकाले जा रहे हैं परंतु ग्वालियर पुलिस हर गड़बड़ी को पकड़ लेती है।
ऐसा नहीं है कि ग्वालियर पुलिस के सिपाहियों के पास कोई स्पेशल तकनीकी योग्यता है बल्कि ग्वालियर पुलिस का इंफॉर्मेशन नेटवर्क काफी तगड़ा है।
इस मामले में भी एक कैंडिडेट ने दूसरे कैंडिडेट को बताया और इस तरह पूरे चैनल बनने वाला था कि ग्वालियर पुलिस तक खबर पहुंच गई। हालांकि रैकेट का मास्टरमाइंड, सरगना और संरक्षक अभी भी सुरक्षित और स्वतंत्र हैं।
You must be logged in to post a comment.