Covid Update: मध्य प्रदेश में 4 दिनों से रोज मिल रहे कोरोना के 25 से ज्यादा मरीज, टीका उपलब्ध नहीं
MP Covid News Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते चार दिनों से कोरोना के मरीज अचानक बढ़ गए हैं। प्रतिदिन 25 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। तीसरी लहर के बाद इतने मरीज कभी नहीं मिले।
मरीज बढ़ने की बड़ी वजह यह है कि जांच कराने वालों की संख्या बढ़ी है। एक सप्ताह पहले तक जहां लगभग तीन सौ लोग प्रतिदिन जांच करा रहे थे, अब यह आंकड़ा एक हजार के ऊपर है। मरीज बढ़ने के बाद भी प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कारोनारोधी टीका उपलब्ध नहीं है। नौ फरवरी तक कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध थी।
25 प्रतिशत को ही सतर्कता डोज लगी
कोरोना मरीज बढ़ने के बीच चिंता की बात यह है कि प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर के पांच करोड़ 49 लाख लोगों में से एक करोड़ 36 लाख यानी 25 प्रतिशत को ही सतर्कता डोज लगी है। इसी तरह से दोनों डोज पांच करोड़ 40 लाख लोगों को लगी हैं। यानी नौ लाख (लगभग दो प्रतिशत) ने दूसरी डोज ही नहीं लगवाई। ज्यादातर लोगों को दूसरी डोज लगे हुए भी एक वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को इस बात का डर है कि कोरोना वायरस का कोई नया वैरिएंट आया तो मश्किल बढ़ सकती है।
सरकार की तैयारी: 10 और 11 को माकड्रिल
मरीज बढ़ने के बाद एक बार फिर तैयारियों का आकलन करने के लिए 10 और 11 अप्रैल को पूरे प्रदेश में माकड्रिल की जाएगी। इसमें बिस्तर समेत अन्य उपलब्ध संसाधनों की जानकारी भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। आक्सीजन प्लांटों को चलाकर देखा जाएगा। प्रदेश में 11 हजार 633 आइसीयू और 24 हजार 240 आक्सीजन बेड उपलब्ध हैं।
You must be logged in to post a comment.