Katni: मजदूरी के लिए आसनसोल एक्सप्रेस से मुंबई ले जाई जा रही लड़कियों तथा लड़कों को पुलिस ने उतारा, मानव तस्करी का शक
katni कटनी रेलवे स्टेशन में आज शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुंबई की तरफ जाने वाली आसनसोल एक्सप्रेस से RPF जीआरपी पुलिस ने कुछ लड़कियों तथा लड़कों को ट्रेन से नीचे उतारा ये सभी मुंबई कतिथ तौर पर मजदूरी करने ले जाई जा रही थीं । जानकारी के अनुसार पुलिस ने 18 लड़कियों 14 लडकों को संदेह होने पर कटनी रेलवे स्टेशन पर उतार कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इन सभी में से कई नाबालिग है।
आरपीएफ थाना प्रभारी ए के दीक्षित ने बताया की उन्हे सूचना मिली थी की कई नाबालिक को झारखंड से मुंबई काम कराने ले जाया जा रहा है। सूचना पर आरएफपी पुलिस और जीआरपीएफ पुलिस के अलावा सतना जिले की भी पुलिस फोर्स ने कटनी रेलवे स्टेशन पहुंची। आसनसोल एक्सप्रेस के सभी डिब्बों की सघन तलाशी लेते हुए करीबन 18 लड़कियों और 14 लडकों को ट्रेन से उतार। पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया की वे लोग झारखंड के रहने वाले है और वह वेस्ट बंगाल से ट्रेन में सवार हुए है।
ट्रेन में सवार सभी लोगों को उन्ही की गांव की महिला अनामिका हेमराम है, जो कई माह से मुंबई में रहती है उसी ने सभी को काम कराने के लिए बुलाया था। जब वह मुंबई पहुंच जायेंगे तो उन्हे एक व्यक्ति द्वारा काम पर ले जाया जाएगा। इसके अलावा इन सभी से कोतवाली पुलिस और भी पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले में जिले के एक एनजीओ को भी सूचना दी गई है, जिन्हे सुरक्षित पूरे मामले के बाद घर तक छोड़ने का काम करेगी
You must be logged in to post a comment.