Rape घर तक छोड़ने के बहाने अपने घर ले जाकर आरोपी द्वारा युवती से रेप करने एवं आरोपी के दोस्त ने वारदात का मोबाइल पर वीडियो बनाकर ब्लेकमेल का मामला जबलपुर में सामने आया है । पीड़ित युवती की शिकायत पर अधारताल पुलिस ने दोनों आरोपियोंं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि शहर एक गर्ल्स हॉस्टल में कार्य करने वाली 35 वर्षीय विवाहित युवती हॉस्टल से शाम करीब 7:30 घर जाने के लिए अपने पति को फोन किया, पति ने किसी कार्य में फंसे होने की बात कहते हुए किसी साधन से घर आने को कहा।
युवती हॉस्टल से निकलकर सड़क किनारे आटो का इंतजार कर रही थी, तभी सुहागी निवासी रुपेश मिश्रा आया और उसने कहा कि बाइक से घर छोड़ देता हूं। रूपेश ने कहा कि 2 मिनट घर में काम है, पहले घर चलते हैं, फिर तुम्हें छोड़ दूंगा। रूपेश शराब पीकर आया और उसने जबरजस्ती करते हुए रेप किया। इसके बाद उसी कमरे में पहले से छिपा गोलू पटेल भी निकला और मोबाइल पर वीडियो दिखाते हुए ब्लेकमेल कर उसने भी दुष्कर्म किया। घटना के बाद दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
You must be logged in to post a comment.