जबलपुर जिले में एक बार फिर धीरे-धीरे कोरोना पैर पसार रहा, मरीज हुए 5
जबलपुर जिले में एक बार फिर धीरे-धीरे कोरोना पैर पसार रहा है। लगातर पांचवें दिन भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों में 20 सेंपल की जांच की गई जिसमें दो नए संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। दो नए मरीज मिलने के बाद कोरोना के सक्रिय मरीज अब जिले में पांच हो गए हैं। सीएमएचओ डा. संजय मिश्रा के अनुसार विजय नगर में स्थित अस्पताल में भर्ती 58 वर्षीय पुरूष व होमसाइंस कालेज के पास रहने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिसके बाद इन्हे कोरोना नियमों के पालन करने कहा गया है। वहीं सीएमएचओ ने शहरवासियों से भी कोरोना संबंधित नियमों का पालन करने, चेहरे पर मास्क लगाने और कोरोना के लक्षण होने पर जांच कराने कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण होने पर लोगों से दूरी बनाकर रखें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
You must be logged in to post a comment.