Ladli Bahna Yojana लाडली बहना योजना की सफलता में जुटे सीएम, रात में पहुंचे केंद्र , कहा कहीं नहीं भटकें कोई नहीं होगा वंचित
ladli bahna yojana: लाडली बहना योजना को सफल बनाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तथा उनकी पूरी सरकार जुट गई तभी तो
इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से दो महिलाओं के फार्म भी भरे। साथ ही लाडली बहना योजना के तहत ई-केवायसी के लिए परेशान हो रही महिलाओं से कहा कि यदि मेरी बहनों को फार्म भरने में समस्या होती है, तो सरकार इस योजना की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से आगे बढ़ा सकती है।
आंगनबाड़ी में शिविर लगाए जा रहे हैं।
महापौर परिषद के सदस्य आरके सिंह बघेल ने बताया कि लाडली बहना योजना के तहत ई-केवायसी के लिए नगर निगम के वार्ड और जोन कार्यालय के साथ आंगनबाड़ी में शिविर लगाए जा रहे हैं। योजना का लाभ लेने के लिए यहां बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं। इन महिलाओं से मिलने के लिए शनिवार शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री भीम नगर स्थित आंगनबाड़ी में पहुंचे।
किसी पात्र महिला को छूटने नहीं दिया जाएगा।
यहां महिलाओं को परेशान होता देख उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि इस योजना में किसी पात्र महिला को छूटने नहीं दिया जाएगा। सबके फार्म भरे जाएंगे। यदि ई-केवायसी में महिलाओं को परेशानी होती है, तो इसकी अंतिम तिथि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। हालांकि महिलाओं द्वारा अन्य परेशानी बताने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए बाद में आउंगा, अभी केवल लाडली बहना योजना की बात होगी।
You must be logged in to post a comment.