Ladli Bahna Yojana Track Application Status लाडली बहना घर बैठे 1 मिनट में पता कर सकतीं हैं आवेदन की स्थिति
Ladli Bahna Yojana Track Application Status लाडली बहना अब घर बैठे 1 मिनट में पता कर सकतीं हैं आवेदन की स्थिति। मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की ड्रीम योजना कही जाने वाली लाडली बहना योजना को लेकर रोज नए नए अपडेट आ रहे हैं ताजा अपडेट लाडली बहनों के आवेदन स्टेटस से जुड़ा है। जिसमे वह अपने मोबाइल फोन से आवेदन की स्थिति जान सकती हैं। वह भी महज एक मिनट में।
ऑफलाइन आवेदन जमा कर दिया यह पता लगेगा Ladli Bahna Yojana Track Application Status
जी हां मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के ऑनलाइन पोर्टल में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। अगर ekyc के बाद अपने अपना ऑफलाइन आवेदन जमा कर दिया है तो वह आवेदन सूची में शामिल हुआ या नहीं इसकी जानकारी के लिए महिलाओं को कहीं भी चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
आवेदन की स्थिति नामक टैग पर क्लिक Ladli Bahna Yojana Track Application Status
यह जानकारी भी लाडली बहना के पोर्टल पर आवेदन की स्थिति नामक टैग पर क्लिक करते ही आपको आवेदन क्रमांक या अपनी समग्र आईडी का नम्बर डालते ही कैप्चा कोड डालने के बाद पलक झपकते पता चल जाएगा कि आवेदन की क्या स्थिति है। पूरे प्रदेश में इसको सेंट्रलाइज्ड किया गया है। मतलब अब एक और परेशानी को सरकार ने दूर कर दिया है। प्रदेश में अब तक 18 लाख फ़ार्म जमा हो चुके हैं जिनका मिलान औऱ जांच की प्रक्रिया चल रही है इसके बाद पात्र लाडली बहनों की लिस्ट जारी की जायेगी।