yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın Alhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimiankara evden eve nakliyatgaziantep evden eve nakliyatSu Arıtmaantika alanlarantalya habereskişehir uydu tamirGaziantep Halı YıkamaAccident Lawyereskişehir emlakelektronik sigaraHollywood SmileDental Implant Istanbulsakarya evden eve nakliyateskişehir inşaat şirketleri

JIO के साथ अब मात्र ₹1 रूपये में इस चैनल पर फ्री में देख सकते हैं IPL

IPL 2023  jio ने तो पहले ही आईपीएल मुफ्त दिखाने की घोषणा की है अब एक और तरह से भी आप इसे एक रुपये में देख सकते हैं। ipl शुरुआत में बस चंद घंटे को समय बाकी रह गया है. इस टी20 लीग के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे है. ऐसे में इस साल आईपीएल में मीडिया राइट्स को लेकर बड़ा बदलाव भी देखने को मिला है. जहाँ एक तरफ टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर आप आईपीएल का मजा उठा सकते है वही पर डिजिटल प्लेटफार्म पर जिओ सिनेमा पर आप आईपीएल के सभी मैच देख सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-  School Reopening छात्रों के लिए जरूरी खबर, MP में 16 जून से खुलेंगे सभी सरकारी स्कूल

disney+ hotstar ने भी अपने टीवी दर्शकों के लिए बड़ा फैसला लिया

ऐसे में जिओ ने अपने यूजर्स के लिए IPL मैचों को फ्री में स्ट्रीम करने का फैसला लिया है और ऐसे में डिज्नी स्टार ने भी अपने टीवी दर्शकों के लिए बड़ा फासिला लेते हुए आईपीएल के कुछ मुकाबलों में फ्री में टेलीकास्ट करने का फैसला लिया है. जी हाँ, आईपीएल के लगभग 12 मुकाबले स्टार के फ्री टू एयर चैनल स्टार उत्सव मूवीज (1.18 रूपये) पर भी देख सकेंगे. इन 12 मुकाबलों में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भी शामिल है.

IPL का शुरुआती मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जायेगा. इस मुकाबले के लिए फैंस बेहद उत्साहित है. कई सालों बाद अपने घर पर टीमों को खेलने का मौका मिल रहा है ऐसे में मैच को लेकर टिकट भी पूरी तरह बिक चुके है. ऐसे में दोनों ही टीम के लिए पहले मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगी. ऐसे में शाम 7:30 बजे से इंडिया का त्यौहार शुरू होने वाला है ऐसे में चलिए नजर डालते है दोनों टीमों पर:

इसे भी पढ़ें-  Petrol Diesel Price Today: अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स, क्या बदले आपके शहर में दाम?

गुजरात जायंट्स का फुल स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), केन विलियमसन, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, बी. साईं सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, शिवम मावी, प्रदीप सांगवान, जोशुआ लिटिल, केएस भरत, ओडीन स्मिथ, आर. साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, यश दयाल, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा.

इसे भी पढ़ें-  Nemosulide, Perasitamol, Syrup Banned: इन 14 प्रकार की दवाओं और सिरप पर लगी रोक

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम: डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), सुभ्रांशु सेनापति, ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), शेख रसीद, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगवत वर्मा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, महीष तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, माथीषा पाथिराना, प्रशांत सोलंकी, काइल जेमीसन.

izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.organkara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortetlik escorteryaman escortbodrum escortbodrum escortçeşme escort