लाडली लक्ष्मी को 21 वर्ष के बाद विवाह होने तक मिलेंगे लाडली बहना योजना से ₹1 हजार महीना!
ladlilaxmi+ladli behna yojna लाडली बहना के प्रति उत्साह के बाद अब मुख्यमंत्री इस योजना से और अधिक बेटी बहनों को भी जोड़ कर लाभ देने जा रहे हैं। स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक वीडियो सन्देश में इसकी जानकारी दी। मतलब 21 वर्ष तक तो बेटी लाडली लक्ष्मी रहती है पर लाडली बहना का लाभ 23 साल की विवाहित बहनों को ही दिया जा रहा। अब लाडली बहना योजना में लाडली लक्ष्मी को भी जोड़ने पर सरकार विचार कर रही है।
सीएम शिवराज ने वीडियो में कहा कु लाड़ली लक्ष्मी योजना जन्म लेने से 21 वर्ष तक के लिए है। 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना है..
21 वर्ष के पश्चात लाड़ली लक्ष्मी बेटी को उसके विवाह होने तक 1000 रुपए प्रति माह देने पर हम विचार रहे हैं: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली लक्ष्मी और अब लाडली बहना योजना से खासे उत्साहित हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही 21 वर्ष की बेटी को अविवाहित होने पर लाडली बहना योजना का लाभ मिल सकता है।
सुनें क्या कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने
Pingback: Ladli Bahna Yojana Track Application Status लाडली बहना घर बैठे 1 मिनट में पता कर सकतीं हैं आवेदन की स्थिति