MP IAS Transfer news भाप्रसे के अधिकारियों के तबादले तथा नई पदस्थापना, देखें कौन कहां हुआ पदस्थ
MP Transfer news मध्यप्रदेश में आज रामनवमी के दिन स्थानांतरण आदेश जारी हुए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज जारी तबादला आदेश में चार IAS अधिकारियों का तबादला नई जगह कियाहै वहीँ चार वरिष्ठ IAS अधिकारियों को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे हैं
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच के अधिकारी अभय कुमार वर्मा को जबलपुर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। वहां के कमिश्नर वी चंद्रशेखर को मंत्रालय भोपाल में सचिव पदस्थ किया गया है।
श्रम आयुक्त विरेंद्र सिंह रावत अब सागर के कमिश्नर होंगे। सागर के कमिश्नर मुकेश शुक्ला 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं। जारी आदेश में श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव एमडी हस्तशिल्प और हथकरघा विकास निगम को लोक शिक्षण का आयुक्त बनाया गया है वे आयुक्त हस्तशिल्प एवं हथकरघा एवं प्रबंध संचालक हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम का काम अतिरिक्त रूप से देखती रहेंगी।
इसी तरह फैज अहमद किदवई अपने वर्तमान के साथ-साथ आयुष विभाग के प्रमुख सचिव भी बनाए गए हैं। पवन कुमार शर्मा कमिश्नर इंदौर संभाग फिलहाल कमिश्नर लेबर का काम भी देखते रहेंगे।
उधर स्वतंत्र कुमार सिंह संचालक पुनर्वास नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण को CEO अटल बिहारी वाजपेई सुशासन संस्थान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2012 बैच की अधिकारी निधि निवेदिता संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण अपने वर्तमान दायित्व के साथ साथ एमडी मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का काम भी देखेंगी।
You must be logged in to post a comment.