Breaking कटनी बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास खड़ी कार से 10 लाख रुपए रहस्मयी ढंग से गायब
Breaking खबर कटनी से मिल रही है। कटनी में बस स्टैंड चौकी समीप एक टायर दुकान के सामने खड़ी कार से दस लाख रुपये रहस्मयी ढंग से पार होने से हड़कंप मच गया। पुलिस मोके पर पहुंच मामले की जांच कर रही व सभी थाना क्षेत्र में नाके बंदी की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार इंदौर के रहने वाले व्यापारी संस्कार पाटीदार कटनी से सतना की ओर जा रहे थे, तभी कटनी बस स्टैंड समीप कार पंचर हो गई। कार सड़क किनारे खड़ी कर पंचर बनवाने के दौरान कार में रखा पैसा भरा बैग गायब हो गया। व्यापारी ने अंदर देखा तो आवक रह गया। दौड़ा दौड़ा बस स्टैंड पुलिस चौकी पहुंचा । पुलिस जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध चोरों को CCTV फुटेज में देखा गया है जिसके आधार पर पुलिस की तलाश जारी है.।
news updating