#Ladli BehnaLatestमध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana e-Kyc जरूरी खबर, आधार और समग्र आईडी की जानकारी का मिलान आवश्यक, समय रहते कर लें अपडेट वरना अटक जाएगा फार्म

MP Ladli Behna Yojana e-Kyc आधार कार्ड में कई महिलाओं के मोबाइल नम्बर अपडेट नहीं हैं। इसमें कुछ जानकारी भी गलत हैं, या समग्र आईडी में गलत जानकारी है, दोनो ही स्थिति में जरूरी है अपनी सही सही जानकारी समग्र और आधार कार्ड में हो। गलत जानकारी होती है तो ऐसे में आधार कार्ड नम्बर लिंक होने वाले बैंक खाते भी नहीं जुड़ पाएंगे। समग्र से मिलान नहीं होने से आवेदन भी अटक सकता है।

सरकार ने दी सुविधा फिर भी कर लें संशोधन

हालांकि सरकार ने इसके लिए आप्सन दिया है कि वह समग्र आईडी में अपने नाम के किसी भी मोबाइल को जोड़ सकते हैं। ऐसे में समग्र से आधार लिंक हो जाता है मतलब ekyc के लिए आधार कार्ड में मोबाइल no का होना फिलहाल जरूरी नहीं लेकिन आगे चलकर जब बैंकों को इसका पैसा ट्रान्सफर किया जाएगा तो आधार से मोबाइल लिंक नहीं होने से पैसा अटक सकता है

जरूरी बात ये

ekyc के अंतर्गत महिलाओ को कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे लेकिन इस योजना की एक खास बात यह है की समग्र आईडी का होना बेहद जरूरी होगा। याद रखने वाली बात यह है कि समग्र आईडी में केवाईसी होना आवश्यक माना जायेगा तभी महिलाओ इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अनुमति प्रदान की जाएगी। अब सबसे बड़ी दिक्कत अधिकांश आधार का समग्र आईडी से लिंक न होना है।

इसे भी पढ़ें-  IND vs AUS T20 रायपुर में चौथा टी-20 जीतने के साथ भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कब्जा जमाया

कर लें सभी जानकारी अपडेट, अटक सकता है पैसा

आधार कार्ड में कई महिलाओं के मोबाइल no अपडेट नहीं हैं ऐसे में आधार से लिंक होने वाले बैंक खाते भी नहीं जुड़ पाएंगे। हालांकि सरकार ने इसके लिए आप्सन दिया है कि वह समग्र आईडी में अपने नाम के किसी भी मोबाइल को जोड़ सकते हैं। ऐसे में समग्र से आधार लिंक हो जाता है मतलब ekyc के लिए आधार कार्ड में मोबाइल no का होना फिलहाल जरूरी नहीं लेकिन आगे चलकर जब बैंकों को इसका पैसा ट्रान्सफर किया जाएगा तो आधार से मोबाइल लिंक नहीं होने से पैसा अटक सकता है।

इसे भी पढ़ें-  MP Election Result Live Updates: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? भाजपा को एकतरफा बढ़त, 154 सीटों पर आगे, 77 पर कांग्रेस अन्‍य ने भी खोला खाता

आधार और समग्र आईडी का मिलान जरूरी

लिहाजा महिलाओं को ekyc के साथ साथ अपने आधार कार्ड को भी अपडेट कर लेना चाहिए। आधार में नाम उम्र पता मोबाइल नम्बर आदि को स्वयं अपडेट किया जा सकता है अतः अगर आपने समग्र आई डी से आधार लिंक अर्थात केवायसी करवा ली है तो अब आधार की जानकारी भी अपडेट जल्दी से करा लें। वरना आवेदन स्वीकार करने में दिक्कत आएगी और अगर आवेदन मान्य भी हुआ तो इसका पैसा बैंक एकाउंट में नहीं पहुंच पायेगा। आपको बता दें कि आधार की कई जानकारियां खुद आपडेट की जा सकती हैं कुछ जानकारी के लिए नज़दीकी आधार सेंटर जाना होगा।

इसे भी पढ़ें-  Exit Poll 2018 में मध्यप्रदेश-राजस्थान में परिणाम के करीब पहुंचे थे एग्जिट पोल

समय रहते कर लें ये काम, वरना होंगे परेशान

मध्यप्रदेश सरकार की अभिनव पहल लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आपके दस्तावेज में सभी जानकारी का एकदूसरे से मिलान होना आवश्यक है लिहाजा सभी बहनें अपनी जानकारी के दस्तावेज को ध्यान से देखकर उसमे समय रहते सुधार कर लें।