Weather Alert अगले 48 घंटे के दौरान जबलपुर संभाग के जिलाें में कहीं-कहीं बादल, तेज हवाओं व गरज-चमक के साथ बारिश की सम्भावना
Weather Alert अगले 48 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलाें में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे, तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती है
आगामी 48 घंटे के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के पास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। उसके साथ ही एक ट्रफ लाइन भी संबद्ध है। दक्षिण–पश्चिम राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक भी एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इन तीन मौसम प्रणालियों के असर से नमी आने लगी है। अगले 48 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलाें में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे, तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती है।
बुधवार को सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख रहे। पिछले दो दिनों से गर्मी का असर बढ़ गया है। तापमान में भी लगातार उछाल देखा जा रहा है। गत दिवस अधिकतम तापमान 34 डिग्री पर था जो बुधवार को दो डिग्री बढ़कर 36.2 डिग्री सेलिसयस पर पहुंच गया। हालांकि न्यूनतम तापमान मामूली रूप से कम होकर 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हालांकि शुक्रवार से बढ़ती गर्मी पर एक बार फिर ब्रेक लग सकता है। मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षाेभ के असर से मौसम एक बार फिर बदल सकता है। गुरूवार को मौसम शुष्क रहेगा पर हल्के बादल छा सकते हैं। वहीं शुक्रवार को जबलपुर सहित संभाग के जिलों में बादल छाने और कहीें-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा होने की भी संभावना जताई जा रही है।