Ladli Behna Yojana प्रदेश में 4 दिनों में 11 लाख से ज्यादा लाडली बहना के आवेदन, CM ने कहा और तेजी लाएं
Ladli Behna Yojana मध्यप्रदेश की अब तक कि सबसे ज्यादा लोकप्रिय योजना बनती जा रही है। लाडली बहना की चर्चा अब दूसरे राज्यों में भी हो रही है। तमाम राज्य सरकारें भी इस योजना की जानकारी ले रही है।
मध्यप्रदेश में चुनावी साल में लाडली बहना योजना से एक करोड़ महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है मतलब सीधे तौर पर इस योजना से आने वाले समय मे सरकार को फायदा तय है।
लाडली बहना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 4 दिनों में 11 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. संभावना जताई जा रही है कि अंतिम तारीख तक एक करोड़ आवेदन आ जाएंगे. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से पहले सरकार योजना का जोर शोर से प्रचार कर रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) खुद योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. लाडली बहना योजना के जरिए महिलाओं को ₹1000 प्रति माह राशि दिए जाने का प्रावधान है.
जिलों का परफॉमेंस देखें तो कुछ जिले काफी तेजी से लाभ दिलाने प्रयास कर रहे है जबकि कुछ इस मामले में पीछे हैं।
कुछ जिलों में चल रहा बढ़िया काम कुछ उदासीन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आवेदन के मामले में मंदसौर, बुरहानपुर, उज्जैन, सीहोर और बालाघाट कलेक्टरों की पीठ थपथपाई है. उन्होंने कहा कि इन जिलों में अच्छा कार्य हो रहा है. प्रशासन तेजी से आवेदन भरवाने का काम कर रहा है. दूसरी तरफ सिंगरौली, सतना, पन्ना, गुना, मुरैना में लाडली बहना योजना के प्रति उदासनीता पर मुख्यमंत्री ने असंतोष जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि इन जिलों में सुधार की जरूरत है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में लाडली बहना योजना को लेकर मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए हैं
Pingback: Ladli Behna Yojana e-Kyc जरूरी खबर, आधार और समग्र आईडी की जानकारी का मिलान आवश्यक, समय रहते कर लें अपडेट वरना अटक ज