katniLatestमध्यप्रदेश

विधायक संजय पाठक के प्रयासों से विजयराघवगढ़ विधानसभा में होगे 18 करोड़ 75 लाख रुपए के विकास कार्य

कटनी । विजयराघवगढ़ विधानसभा को विधायक संजय पाठक के द्वारा जिला खनिज मद के न्याय समिति की बैठक के रखें प्रस्तावों को समिति ने अनुमानित 18 करोड़ 75 लाख रुपए लागत के 77 कार्यों की वार्षिक कार्य योजना को मंजूरी दे दी है। जिससे विधानसभा में शिक्षा, पेयजल,जल संवर्धन ,पर्यावरण संरक्षण, सड़कों के निर्माण से सुगम यातायात,कृषि विकास,कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में गति आएगी।

विजयराघवगढ़ के विकास लिए सदा तत्पर रहने वाले श्री पाठक लगातार अलग अलग मद से विकास योजनाओं के फंड जारी कराते आ रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपने संदेश में कहा क्षेत्र में इन सभी कार्यों से विकास की नई रोशनी का संचार होगा सभी कार्यों को स्वीकृत करने में शिक्षा क्षेत्र की विद्यार्थियों की मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि, जल संरक्षण संवर्धन,सड़क निर्माण जैसी मूलभूत बुनियादी सुविधाओं अधोसंरचना विकास से मजबूत करते हुए जनमानस के जीवन स्तर में बदलाव लाने के कार्य हो रहें है ।
पिछले दिनों ही बजट सत्र में बरही एवं विजयराघवगढ़ के बाईपास रोड स्वीकृत कराया है।

45 करोड़ की बगैहा मोड से खितौली सीसी सड़क का टेंडर जारी होकर कार्य प्रारंभ होने वाला है । अब डीएमएफ फंड एवं कुछ कार्यों में अन्य मद भी कार्य होगे । डीएमएफ निधि से होने वाले कार्यों में विजयराघवगढ़,बरही नगर में 2–2 करोड़ के 1 हजार क्षमता वाले ऑडिटोरियम,विजयराघवगढ़ महाविद्यालय की बाउंड्रीवॉल 65 लाख, विजयराघवगढ़ महाविद्यालय में खेल मैदान का निर्माण 43 लाख,550 कुर्सी टेबल के लिए 37 लाख, मुसरा नाला बरमानी 79 लाख, जल्दा नाला नैगवां जगुआ 49 लाख, नदावन से सूरजपुरा सड़क मार्ग निर्माण 80 लाख, शा.हा.स्कूल एवं खेल मैदान बरनमहंगवा की बाउंड्री वॉल 53 लाख,शा.हा.स्कूल एवं खेल मैदान सलैया सिहोरा की बाउंड्री वॉल 45 लाख, शा.हा.स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी छात्रावास खितौली की बाउंड्री वॉल 55लाख, ग्राम कुंआ में शेरावाली मंदिर तक सड़क निर्माण 50 लाख,ग्राम करेला में अस्पताल भवन निर्माण 20 लाख,ग्राम बरमानी से बिरुहली सीसी सड़क मार्ग निर्माण 2 करोड़, करोंदी खुर्द स्टाप डेम 25 लाख, खन्ना बंजारी दमदहा नाला स्टाप डेम 25 लाख,बनगवां बिगमा नाला स्टाप डेम 25 लाख, बिचपुरा ददरा नाला स्टाप डेम 25 लाख सहित अनेकों जनहित के विकास कार्यों को मंजूरी मिल गई है।

इसे भी पढ़ें-  Katni Breaking कालाबाजारी के आरोपी जबलपुर के ट्रांसपोर्टर पर कटनी में मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला