mp cabinet meeting कृषि ऋण का ब्याज चुकाने की अवधि बढ़ी, सभी लाडली बहनों के फार्म भी 30 अप्रैल तक भरेंगे
mp cabinet meeting लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरने का कार्य भी 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा कृषि ऋण का ब्याज चुकाने की अवधि भी 28 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है।
राज्य सरकार के मंत्रियों ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर कैबिनेट बैठक से पहले अनौपचारिक चर्चा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सरकार किसानों के साथ खड़ी है। कृषि ऋण का ब्याज चुकाने की अवधि भी 28 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। साथ ही लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरने का कार्य भी 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।
कैबिनेट बैठक में सात में से केवल तीन तहसीलों के गठन का निर्णय लेते हुए पदों की स्वीकृति दी गई। खंडवा की छैगांवमाखन, सिंगरौली में बरगवां और आगर-मालवा में सोयतकला तहसील के गठन को मंजूरी दी गई। भोपाल में संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), तात्या टोपे नगर, शहर भोपाल और महाराणा प्रताप नगर तहसील के प्रस्ताव पर कैबिनेट में सहमति नहीं बन पाई।
किसानों को दिया जाएगा ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण
प्रदेश में कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि यंत्रीकरण क्षेत्र में “कौशल विकास योजना” भी स्वीकृत की गई। कृषि यंत्रीकरण के लिए ड्रोन स्कूलों में किसानों एवं उनके युवा पुत्र-पुत्रियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन वर्ष में छह हजार युवाओं को वृहद कृषि यंत्रों को चलाने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे वे स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे। इसके लिए 22 करोड़ 73 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
यह भी स्पष्ट किया गया कि इस योजना की ई-केवायसी के लिए हितग्राही को कोई शुल्क नहीं देना होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भोपाल दौरे का असर भी बैठक में देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से अनौपचारिक चर्चा में उन्हें प्रभार के जिलों में सक्रियता बढ़ाने की बात कही। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वे लोगों से मिलें, उनकी समस्याएं सुनें और उन्हें हरसंभव मदद करें। आमजन को महसूस होना चाहिए कि सरकार उनके साथ खड़ी है।
इसके अलावा कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड जबलपुर और तीनों विद्युत वितरण कंपनियों की परियोजनाओं की कुल लागत 2610 करोड़ 46 लाख रुपये, इसमें वित्तीय संस्थाओं/कंपनी अंश 1661 करोड़ 80 लाख रुपये तथा राज्य शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि 948 करोड़ 66 लाख रुपये का अनुमोदन दिया।
गृह मंत्री @drnarottammisra कैबिनेट बैठक में हुए यहां निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं #CabinetDecisionsMP
https://t.co/cThj7mLah6— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 28, 2023
एसईसीएल के साथ बिजली कंपनी चचाई में लगाएंगी नई यूनिट
बैठक में मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की पूंजीगत योजना अमरकंटक ताप विद्युत गृह, चचाई में विस्तार इकाई 660 मेगावाट क्षमता की 4665 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत की नई सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत इकाई की स्थापना का अनुमोदन किया। इकाई का क्रियान्वयन मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड एवं कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी एसईसीएल के मध्य गठित संयुक्त उपक्रम द्वारा किया जाएगा।