Katni New SP नए पुलिस कप्तान अभि रंजन ने महिला सुरक्षा एवं सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने को बताई अपनी प्राथमिकता
Katni New SP शासन द्धारा शनिवार की देरशाम जारी की गई आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में जिले के पुलिस अधीक्षक बनाए गए अभिजीत रंजन ने आज कटनी पहुंच कर अपना पदभार संभाल लिया। 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिजीत रंजन का यह चौथा जिला है। इसके पूर्व वो सिंगरौली, नरसिंहपुर व मंडला जिले का भी प्रभार संभाल चुके हैं।
इसके अलावा श्रीरंजन डीएसपी, एडिशनल एसपी के रूप में वे रीवा, उज्जैन, ग्वालियर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे विभाग और जनता के विश्वास पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करेंगे। एसपी अभिजीत रंजन ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण सडक़ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने और व्यावहारिक स्तर पर काम करने की उनकी कोशिश होगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग में एक ही स्थान पर जमे पुलिस अफसर और कर्मचारियों के लिए वे शिकायत के आधार पर निर्णय लेंगे।