Mafia Atique Ahmed Live News राजस्थान से यूपी की तरफ बढ़ रहा है अतीक अहमद के साथ पुलिस का काफिला
Mafia Atique Ahmed Live News Updates माफिया अतीक को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला कोटा हैंगिंग ब्रिज से निकल चुका है।यह up की तरफ बढ़ रहा है।
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज पुलिस रवाना हो गई है। अतीक को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है। उसे लेकर पुलिस 1270 किलोमीटर की दूरी करीब 21 घंटे में तय करेगी। पुलिस ने रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है।
पुलिस काफिला कोटा हैंगिंग ब्रिज के पार
माफिया अतीक को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला कोटा हैंगिंग ब्रिज से निकल चुका है। उम्मीद की जा रही है है यह काफिला शाम तक प्रयागराज पहुंच जाएगा।
अपने एनकाउंटर की आशंका जता चुका है अतीक
माफिया अतीक गुजरात से यूपी नहीं आना चाहता था। साबरमती जेल से निकलते ही उसने जो कहा था उससे साफ है कि उसे यूपी में अपनी जान का खतरा है। वह काफी पहले ही यूपी में अपने एनकाउंटर की आशंका जता चुका है।
उदयपुर से आगे बढ़ा पुलिस का काफिला
साबरमती जेल से प्रयागराज लाते समय माफिया अतीक अहमद का काफिला राजस्थान के उदयपुर में कुछ देर के लिए रुका था। अतीक को भी उतारा गया था वैन से। उदयपुर में एचपी के पेट्रोल पंप से अब काफिला आगे बढ़ चुका है।
हाईटेक असलहों से लैस जवान सुरक्षा में तैनात
उदयपुर बाईपास पर फिर रोका गया काफिला
यहां देखें पूरी टाइम लाइन
-11ः30 बजे मेडिकल चेकअप कराया गया
-2ः30 बजे तक पांच घंटे में पूरी की गई प्रक्रिया
-5:45 बजे शाम पुलिस टीम ने अतीक अहमद को हिरासत में लेकर जेल से निकाल कर उसे वज्र वाहन में बैठाया।
You must be logged in to post a comment.