टेंशन में अतीक, गुजरात से सड़क मार्ग से UP लाने के लिए पहुंची पुलिस, अतीक आने को तैयार नहीं
Umesh Pal Murder Case: यूपी के माफिया और नेता अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए यूपी पुलिस की टीम साबरमती पहुंच चुकी है। लेकिन अतीक अहमद साबरमती जेल से निकलने को तैयार नहीं है। वह काफी टेंशन में है।
उसे आशंका है कि यूपी पुलिस रास्ते में उसका एनकाउंटर कर सकती है। अतीक अहमद को प्रयागराज लाए जाने के फैसले पर रोक लगाने के लिए उसके वकील हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट 28 मार्च को फैसला सुनाने वाली है। इसके लिए अतीक अहमद को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। इसी आदेश के पालन के लिए यूपी एसटीएफ की टीम रविवार सुबह साबरमती जेल पहुंची। जहां से माफिया अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज जेल लाया जाएगा।
अतीक अहमद को प्रयागराज जेल में रखने से पहले सुरक्षा के तमाम इंतजाम किये गये हैं। डीजी (जेल), आनंद कुमार ने बताया कि अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। उनके सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे। साथ ही प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय चौबीसों घंटे निगरानी करेगा। सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी जेल मुख्यालय को भी प्रयागराज जेल में भेजा जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.