कल पदभार संभाल सकते हैं नए पुलिस कप्तान SP Abhijeet Ranjan
katni SP Abhijeet Ranjan शनिवार की देरशाम जारी की गई आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन का स्थानांनतरण पुलिस मुख्यालय भोपाल कर दिया गया है। वहीं उनके स्थान पर मंडला विसबल एसपी अभिजीत रंजन को जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है।
नए पुलिस कप्तान संभवत: कल सोमवार को मंडला से कटनी आकर अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे। मीडिया से चर्चा करते हुए नए पुलिस कप्तान श्रीरंजन ने जिले में शांति-व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ-साथ महिला सुरक्षा और सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने को अपनी प्राथमिकता बताई है। दरअसल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिजीत रंजन पहली बार जिले की कमान संभाल रहे हैं।
बताया कि डीएसपी, एडिशनल एसपी के रूप में वे रीवा, उज्जैन, ग्वालियर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे विभाग और जनता के विश्वास पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करेंगे। एसपी अभिजीत रंजन ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण सडक़ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने और व्यावहारिक स्तर पर काम करने की उनकी कोशिश होगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग में एक ही स्थान पर जमे पुलिस अफसर और कर्मचारियों के लिए वे शिकायत के आधार पर निर्णय लेंगे।