7th Pay Commission बकाया डीए नहीं पर 4 फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी
7th Pay Commission सरकार ने अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को डीए एरियर का पैसा देने का कोई इरादा नहीं किया है यह खबर करीब 1 करोड़ लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। इस बात की जानकारी सरकार ने आधिकारिक तौर पर भी संसद में यह ऐलान कर सबको हैरान कर दिया है। दरअसल सरकार ने जनवरी साल 2020 से जून 2021 तक डीए एरियर का पैसा नहीं दिया था। इस हिसाब से कर्मचारी संगठन करीब 18 महीने डीए की मांग लगातार करत आ रहे थे।
एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी
अब केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारियों को अब सरकार एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। सरकार अब जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के डीए और फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर सकती है, लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाली खबर भी मिली है। मोदी सरकार भले ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को डीए एरियर का पैसा ना दे, लेकिन महंगाई भत्ते में जल्द ही बड़ा ऐलान भी कर सकती है। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही डीए में करीब 4 फीसदी का इजाफा करने जा रही है, जो बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। इतना ही नहीं वर्तमान में कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है।
अगर अब 4 फीसदी की इजाफा करती है तो फिर सैलरी में बंपर इजाफा होना तय है। न्यूनतम बेसिक सैलरी 18 हजार पर ही हर महीना 720 रुपये बढ़ने तय माने जा रहे है, जिससे सालाना करीब 9 हजार रुपये का इजाफा होगा। यह राशि महंगाई से जंग में एक तलवार साबित होगी।
फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर विचार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके साथ ही केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर में इजाफा कर भी बंपर सौगात देने की तैयारी कर रही है, जिसका ऐलान अभी तो नहीं किया गया है। ऑफिशियली तौर पर सूत्रों से यह दावा किया जा रहा कि जल्द बड़ी घोषणा कर सकती है। सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.6 फीसदी कर सकती है, जिसके बाद बेसिक सैलरी में रिकॉर्डतोड़ इजाफा होगा। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार से कर्मचारी काफी दिनों से यह मांग कर रही है, जिसपर मुहर लगना बाकी।