Ladli Behna Yojana मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने VIDEO संदेश से दीं अहम जानकारियां
Ladli Behna Yojana मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी लाडली बहना योजना को लेकर न सिर्फ उत्साहित वरन काफी संवेदनशील भी दिख रहे हैं। सीएम ने लाडली बहना योजना के बारे में एक वीडियो के द्वारा कुछ प्रमुख बातें बताई हैं। वीडियो में शिवराज सिंह चौहान द्वारा 25 मार्च 2023 से फॉर्म भरे जाएंगे इस फॉर्म के दौरान वीडियो में मुख्यमंत्री द्वारा हर नियम तथा हर प्रकार की शर्तें उम्र तथा और भी बताया गया है।
उन्होंने बहनों से कहा कि ज्यादा परेशानी उठाने की जरूरत नहीं यहां वहां ज्यादा दौड़ भाग भी नही करें। बस यह ध्यान दें कि सारे डॉक्यूमेंट परिपूर्ण हों जिससे आपको आवेदन के दौरान किसी भी समस्या को लेकर परेशान ना होना पड़े
क्या कहा सीएम ने
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj का #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना पर संदेश।#ShivrajKiLadliBehna#LadliBehnaYojanaMP pic.twitter.com/3ZMcj5oJwu
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 18, 2023
वीडियो के माध्यम से कहा गया है कि यह योजना इसलिए जारी की गई है ताकि जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें आगे बढ़ाने तथा निम्न तथा मध्यम वर्गीय जो महिलाएं हैं उनके लिए भी यह् योजना जारी की गई है इस योजना के माध्यम से महिलाएं कुछ करने की हिम्मत जुटा पाएंगी तथा आगे बढ़ सकेंगे पूर्ण रूप से वे सशक्त बन पाएंगे और सशक्तीकरण का निर्माण पैसों के माध्यम से होगा।
जब उनके पास खुद स्वयं पैसे की राशि होगी तो वे आगे आने के लिए कुछ कदम आगे बढ़ाएंगे और इसी दौरान हर महिलाओं में वह हिम्मत आएगी कि वे बढ़ती महंगाई के चलते कुछ कर सके और आगे बढ़ सके शिक्षा के विकास में भी वे आगे कदम बढ़ा सके अपने बच्चों को भी बिना किसी रूकावट के आगे बढ़ाकर उन्हें हौसला दे ताकि वे आगे बढ़ सके महिलाओं के लिए देश में सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए यह योजना बहुत ही मायने रखेगी। महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास की भावना जागृत होगी और वे बिना किसी मदद के अपने से कुछ कर पाएंगे।
लाडली बहना योजना के माध्यम से आवेदक करता महिला जिनका नाम सूची में आएगा उन्हें हर माह इस योजना के दौरान जून महीने की 10 तारीख से उनके खाते में 1000 की राशि आना शुरू हो जाएगी इसके अंतर्गत ऐसी 12 महीने में ₹12000 की राशि प्रदान की जाएगी
इस योजना को लेकर जो भी नियम एवं शर्तें सरकार द्वारा रखी गई है उनका पालन करते हुए आगे बढ़ना होगा इस योजना के द्वारा कुछ उम्र की समय सीमा सरकार द्वारा लागू की गई है महिलाओं की उम्र 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र लागू की गई है
महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम होनी चाहिए तथा जमीन 5 एकड़ से कम होनी चाहिए और एक बात वाहन को लेकर भी इस योजना के दौरान बात कही गई है वह यह है की महिलाओं के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए
प्रक्रिया को बताते हुए शिवराज सिंह ने कहां है कि इस योजना को लेकर किसी भी महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इस ही सरल तरीके से तथा आवेदन करने के लिए सारी प्रक्रिया को पूर्ण रूप से सरल तथा सुलभ तरीका अपनाया गया है समग्र आईडी में ईकेवाईसी के दौरान आना जाना होगा तथा आवेदन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी तथा आपके गांव के वार्ड मे ग्राम पंचायत मैं निशुल्क भरवाए जाएंगे इसके लिए आपको कहीं दूसरी जगह या कहीं पैसे खर्च करके बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी जहां पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है इसके लिए प्रशासन द्वारा सुविधाएं दी गई है
दलालों से सावधान
सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के दौरान आधार ईकेवाईसी करवाने तथा फॉर्म भरवाने कोई भी व्यक्तिकिसी भी प्रकार से आपसे पैसे मांगता है तो इसके लिए आपको शिकायत दर्ज करनी होगी सीएम हेल्पलाइन नंबर181 पर कर सकते हैं जिससे उन पर कार्रवाई की जाएगी
ये दस्तावेज तैयार रखें
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
- बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक DBT सक्षम होना चाहिए
- समग्र आईडी से आधार ईकेवाईसी का होना अनिवार्य है।
You must be logged in to post a comment.