Mela Special Train मैहर में चैत्र नवरात्र पर्व पर कटनी से सतना के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन
Mela Special Train पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मण्डल के मैहर स्टेशन के पास स्थित माँ शारदा देवी के चैत्र के नवरात्र पर्व पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से मेला स्पेशल ट्रेन Mela Special Train का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 01129/01130 कटनी-सतना-कटनी मेला स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 22.03.2023 से 05.04.2023 तक चलाया जा रहा है। इस स्पेशल ट्रेन में 05 द्वितीय सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित 07 कोचों के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी….
गाड़ी संख्या 01129 कटनी से सतना मेला स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 22.03.2023 से 05.04.2023 तक कटनी स्टेशन से 05:45 बजे प्रस्थान कर पटवारा स्टेशन पर 05:54 बजे, झुकेही 06:08 बजे, पकरिया रोड 06:23 बजे, अमदरा 06:36 बजे, घुनवारा 06:43 बजे, भदनपुर 07:08 बजे, मैहर 07:35 बजे, उचेहरा 07:53 बजे, लगरगँवा 08:48 बजे और 09:15 बजे सतना स्टेशन पर पहुँचेंगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01130 सतना से कटनी स्पेशल ट्रेन दिनाँक 22.03.2023 से 05.04.2023 तक सतना स्टेशन से 10:40 बजे प्रस्थान कर लगरगँवा 10:50 बजे, ऊँचेहरा 11:03 बजे, मैहर 11:25 बजे, भदनपुर 11:58 बजे, घुनवारा 12:28 बजे, अमदरा 12:48 बजे, पकरिया रोड 13ः00 बजे, झुकेही 13ः13 बजे, पटवारा 13ः23 बजे और 13ः40 बजे कटनी स्टेशन पर पहुँचेगी।
You must be logged in to post a comment.