भंडारे के दौरान मधुमक्खियों का हमला एक बुजुर्ग की मौत, कई महिलाएं घायल
Bhind एक भंडारे के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे एक बुजुर्ग सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यहां रात में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। यह घटना मध्य प्रदेश के भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के वरका पुरा गांव के पास की है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना अंतर्गत वरकापुरा के पास स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर सोमवार को मन्नत पूरी होने के बाद पूजा-अर्चना करने के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया था। इसमें गांव के लोगों को भंडारा खाने के लिए बुलाया गया था।
दोपहर में पुरुषों के खाना खाने के बाद महिलाएं पंगत में बैठ गईं। करीब तीन बजे मंदिर के पास खड़े बरगद के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते में किसी ने पत्थर फेंककर मार दिया। इसके बाद मधुमक्खियों का झुंड भंडारे खा रही महिलाओं पर टूट पड़ा।
मधुमक्खियों ने कई लोगों को डंक मार दिया। गंभीर हालत में 80 वर्षीय मृतक नेतराम कुशवाह पुत्र वृंदावन कुशवाह निवासी वरका पुरा के अलावा ओमवती पत्नी रामवीर कुशवाह, कामिनी कुशवाह, मधु, जमुना देवी, करिश्मा लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया