MP में ओला पीड़ित किसानों से कर्ज वसूली और बिजली बकाया की वसूली स्थगित, CM शिवराज का ऐलान
CM शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया है विदिशा में उन्होंने कहा है कि ओला पीड़ित किसानों से कर्ज वसूली और बिजली बकाया की वसूली स्थगित की जाती है। इन किसानों के कर्ज का ब्याज सरकार देगी। 50 प्रतिशत से अधिक के नुकसान पर किसानों को प्रति हेक्टेयर अब 32 हजार रुपए की राहत राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील के ग्राम मूडरा गणेशपुर में ओलावृष्टि एवं अतिवर्षा से प्रभावित फसलों का जायजा लिया और संकटग्रस्त किसानों को सहायता का आश्वासन दिया। pic.twitter.com/cvIDFcnypb
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 21, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल बीमा की राशि अलग से दी जाएगी। उन्होंने उद्यानकी फसलों को भी सर्वे में शामिल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। चौहान ने कहा कि किसान चिंता नही करे, परेशान न हों, चिंता के लिए मैं मुख्यमंत्री हूं और किसान बहन और भाइयो को सभी तरह के संकट से बाहर निकाल कर ले जाऊंगा।
मुख्यमंत्री शिवराज मंगलवार को विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील के पटवारी खेड़ी, घुरदा और मढ़ी गांव में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद किसानों को ढांढस बंधाते हुए संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान चिंता नही करे, प्रत्येक प्रभावित खेत का सर्वे मानवीय दृष्टिकोण और उदारता से होगा, जिससे किसानों को भरपूर राहत दी जा सके। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रभावित जिलों में सर्वे का कार्य जारी है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी हीला हवाली नही करे
You must be logged in to post a comment.