लाडली बहना न हों परेशान…सिर्फ करें कॉल, इस जिले ने की पहल, खुले दो कॉल सेंटर
छतरपुर कलेक्टर ने लाडली बहना योजना के लिए एक नई पहल की है। जिले में लाडली बहना योजना के लिए दो कंट्रोल रूम शुरू किए गए हैं. ताकि इस योजना के लिए महिलाओं को परेशान न होना पड़े और वो आसानी से योजना संबंधित जानकारी हासिल कर लें. छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने दो कंट्रोल रूम बनवाएं हैं. साथ ही एक नंबर भी जारी किया है, जिस पर महिलाएं कॉल कर योजना की जानकारी ले सकती हैं.
सुबह 9 से रात 9 बजे तक चलेंगे काल सेंटर
इस योजना से छतरपुर की लगभग साढ़े चार से पांच लाख महिलाओं के लाभान्वित होने का अनुमान है. वहीं, ई-केवाईसी करवाने के लिए प्रशासन के द्वारा टीमों को भी लगाया गया है, जो ग्राम पंचायत स्तर तक जाकर ई-केवाईसी कर रही हैं. आपको बता दें कि लाडली बहन योजना के लिए बनाया गए कंट्रोल रूम में 2 शिफ्टों में कर्मचारी काम करते हैं. महिलाएं इस कंट्रोल रूम में सुबह 9 से रात के 9 बजे तक संपर्क कर सकती हैं.
कागजात जरूरी हैं
लाडली बहना योजना में आवेदन करने लिए महिलाओं को पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड स्वयं की समग्र आईडी, परिवार की आईडी, बैंक का खाता जो आधार से लिंक हो, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. लाडली बहना योजना के लिए आवेदक का मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है. आपको बता दें कि लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर माह 1 हजार रुपये उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे. इस तरह मध्यप्रदेश सरकार लाभार्थी महिलाओं को साल भर में 12 हजार रुपये देगी.
Pingback: Suspend Order Released: स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षिका निलंबित, 10th व 12th के Exam शरू होने कुछ देर पहले ही छात्रों क