Exam News कक्षा 9th तथा 11th परीक्षा टाइमटेबल में फिर संशोधन
Exam News मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने कक्षा नवमीं 9th ग्यारहवीं 11th की परीक्षा में एक और संशोधन किया है। बता दें कि दिनांक 15 मार्च 2023 को कक्षा 9वी एवं कक्षा ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी में संशोधन किया गया था।
अब दिनांक 3 एवं 5 अप्रैल को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं होने तथा दिनांक 3 अप्रैल को कक्षा पांच एवं कक्षा 8 की परीक्षा होने के कारण कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की संशोधित वार्षिक परीक्षा की समय सारणी में एक और संशोधन किया जाता है।
देखें चेंज class 9-11 Time Table Amendment
- दिनांक 3 अप्रैल 2023 को कक्षा 9 विज्ञान विषय एवं कक्षा 11 हिंदी विषय का पेपर जो सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होना था वह दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होगा।
- दिनांक 5 अप्रैल 2023 को कक्षा 9 मराठी/ मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए पेंटिंग, गायन, वादन, तबला, पखवाज अथवा कंप्यूटर एवं कक्षा 11 अंग्रेजी विषय का पेपर जो सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होना था वह दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होगा।
- दिनांक 12 अप्रैल 2023 को कक्षा 11 मनोविज्ञान विषय का पेपर तारीख बदलकर दिनांक 17 अप्रैल 2023 को सुबह 9:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।