Jabalpur: फांसी लगाने से पहले VIDEO बनाकर युवक ने मौत का जिम्मेदार अपनी महिला मित्र को बताया
Jabalpur में एक युवक ने फांसी लगाने से पहले वीडियो बनाकर मौत का जिम्मेदार अपनी महिला मित्र को बताया। उसने वीडियो और सुसाइड नोट में महिला मित्र को दोषी बताते लाखों रुपये लूटने की बात भी कही। वीडियो में युवक बता रहा है कि महिला मित्र आने से पहले उसकी जिंदगी हसीन थी, फिर अचानक उस लड़की के आ जाने से सब बर्बाद हो गया। इतना ही नहीं युवक ने सुसाइड नोट में उस लड़की का नाम लिखकर उसे सजा देने की भी मांग की। युवक ने सुसाइड नोट में यह तक लिख दिया कि उसने प्यार में फंसाकर लाखों रुपए लूट लिए।
जबलपुर में एक युवक ने फांसी लगाने से पहले वीडियो बनाकर मौत का जिम्मेदार अपनी महिला मित्र को बताया pic.twitter.com/R2uVBZPYl3
— News24you (@news24you) March 19, 2023
नीमखेड़ा निवासी आशीष अहिरवार
नीमखेड़ा निवासी आशीष अहिरवार (26) ने 16 मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। टीएफआरआइ के जंगल में रात 12.15 बजे एक पेड़ में फांसी पर लटका उसका शव मिला था।
गौर पुलिस चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि घटना की 16 मार्च की रात आशीष के पिता उत्तम अहिरवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस स्वजन के साथ आशीष की तलाश में जुटी थी।
पुलिस व स्वजन टीएफआरआइ के जंगल में पहुंचे। जहां खेल मैदान के बगल उसकी मोटरसाइकिल मिली थी। कुछ दूरी पर ही खेल मैदान के बाउंड्रीवाल लगे पेड़ पर उसका शव लटका हुआ था।
पोस्टमार्टम उपरांत पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया था। पुलिस ने मौके से आशीष का मोबाइल जब्त किया था। चौकी प्रभारी का कहना है कि आशीष के स्वजन के बयान तथा मोबाइल से जो भी जानकारी सामने आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव मिलने के तीन दिन पहले से आशीष लापता था।