कटनी सिंगरौली रेलखंड- इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के मार्ग बदले, 21 से 27 मार्च तक यह Train निरस्त
जबलपुर। जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के मार्ग 21 मार्च से 27 मार्च तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्ण और आंशिक निरस्त परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।
निरस्त ट्रेनों की सूची
गाड़ी संख्या 11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जबलपुर से 21 मार्च से 27 मार्च 2023 तक एवं सिंगरौली से 22 मार्च से 28 मार्च 2023 तक निरस्त। गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस, भोपाल से 22 मार्च और 25 मार्च को, सिंगरौली से 23 मार्च और 28 मार्च को निरस्त।
गाड़ी संख्या 22167/11268 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस, सिंगरौली से 26 मार्च 2023 को और निजामुद्दीन से 27 मार्च 2023 को निरस्त।