19 शिक्षक गिरफ्तार, केंद्राध्यक्ष व पर्यवेक्षको पर पेपर लीक परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज
भोपाल।19 शिक्षक गिरफ्तार, केंद्राध्यक्ष व पर्यवेक्षको पर पेपर लीक परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज । 19 शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षकों को गिरफ्तार किया गया है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, धार, राजगढ़, रायसेन और बड़वानी जिलों से कुल 19 शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सब के खिलाफ परीक्षा अधिनियम, पद का दुरुपयोग, शासन से गोगामेडी सहित कई धाराओं में गंभीर अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मुकेश मालवीय ने बताया कि शनिवार को भोपाल सहित अन्य जिलों के 19 केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षकों को गिरफ्तार किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी को निलंबित कर दिया है।
एमपी बोर्ड की 10-12वीं की परीक्षा में अब तक कुल 22 प्रश्न पत्र हो चुके हैं, जिनमें से 10 लीक हुए हैं। 10वीं के कुल 6 पेपर हुए, इसमें से 4 लीक हुए। वहीं 12वीं के कुल 16 में से 6 प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले आउट हो चुके हैं।