Bus Accident राजकोट जा रही बस उज्जैन के पास पलटी, 30 यात्री घायल, 5 की हालत गंभीर
Bus Accident उज्जैन. मल्लापुरा बायपास पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में सवार 30 से यात्री घायल हो गए। इनमें से 5 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना में बस का इंजन ही टूट कर अलग हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
महाकाल पुलिस ने बताया कि एसएन ट्रैवल्स की बस शनिवार रात को इंदौर से राजकोट के लिए रवाना हुई थी। उज्जैन में देवासगेट पर बस रात करीब 9 बजे पहुंची थी। यहां से यात्री बस में सवार हुए थे। इसके बाद बस राजकोट के लिए रवाना हुई थी। चिंतामन ब्रिज उतरने के बाद बस मुल्लापुरा बायपास के समीप तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर अंधे मोड़ के कारण पलट गई।
बस के पलटने के कारण उसका इंजन टूटकर अलग हो गया। वहीं उसमें सवार 30 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर नीलगंगा, चिंतामन, महाकाल और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया